PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-साबरमती से जोधपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के समय में गुरुवार से अस्थाई परिवर्तन किया गया है। अजमेर मंडल के फालना रेलवे स्टेशन यार्ड में चल रहे तकनीकी कार्य के चलते पांच दिनों के लिए यह ट्रेन साबरमती से अपने तय समय से एक घंटे लेट चलेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि ट्रेन संख्या 12462 साबरमती-जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस 6 से 10 नवंबर तक साबरमती स्टेशन से अपने निर्धारित समय से एक घंटे देर से रवाना होगी।
खेड़ा ने बताया कि फालना रेलवे स्टेशन यार्ड में फुट ओवर ब्रिज (FOB) के गर्डर लॉन्चिंग का कार्य प्रगति पर है। यह कार्य ट्रैक की सुरक्षा और रखरखाव सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है। इस इंजीनियरिंग कार्य के लिए अजमेर-पालनपुर रेलखंड में ब्लॉक लिया जा रहा है। इसी कारण ट्रेन का संचालन अस्थाई रूप से रेगुलेट किया गया है।
साबरमती से आने का यह रहेगा टाइम टेबल
सीनियर डीसीएम खेड़ा के अनुसार सामान्यतः वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12462 साबरमती से शाम 4:45 बजे रवाना होकर रात 10:50 बजे जोधपुर पहुंचती है। लेकिन 6 से 10 नवंबर तक यह ट्रेन शाम 5:45 बजे साबरमती से रवाना होगी।
यह परिवर्तन केवल पांच दिनों के लिए रहेगा – 6, 7, 8, 9 और 10 नवंबर तक। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यह अस्थायी बदलाव सिर्फ साबरमती से जोधपुर आने वाली ट्रेन पर लागू होगा।
जोधपुर से साबरमती ट्रेन पर कोई प्रभाव नहीं
खेड़ा ने ने बताया कि जोधपुर से साबरमती जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस यानी ट्रेन नंबर 12461 अपने पूर्व निर्धारित समय पर ही संचालित होगी। इस ट्रेन के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने समय रहते यह सूचना जारी की है ताकि यात्री अपनी यात्रा की योजना उसी अनुसार बना सकें।
यात्रियों के लिए विशेष सलाह
रेलवे प्रशासन ने वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन का परिवर्तित समय अवश्य जांच लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने के समय को ध्यान में रखकर ही अपनी आगे की यात्रा या अन्य व्यवस्थाओं की योजना बनाएं।
रेल प्रशासन ने कहा कि यह इंजीनियरिंग कार्य सीमित अवधि के लिए है। कार्य पूर्ण होने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस पुनः अपने पूर्व निर्धारित समयानुसार संचालित होगी।
