PALI SIROHI ONLINE
बाली। फालना नोबल स्कूल में 68 वी जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में सेवाड़ी की छात्रा ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया
68 वी पाली जिला स्तरीय 17/19 वर्ष,तीरंदाजी प्रतियोगिता नोबल स्कूल फालना में आयोजित हुई,जिसमे पीएम श्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेवाड़ी की बालिका वैशाली पालीवाल निवासी सेवाड़ी,ने 50 मीटर तीरंदाजी में पाली जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया,
विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल पारिख एवम् शारीरिक शिक्षक,और स्कूल के स्टाफ सहित ग्रामवासियों ने हार्दिक बधाई दी।