PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में मंगलवार रात को दो अलग-अलग हादसों में दो युवक घायल हो गए। ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक का पैर कट गया। वही दूसरे युवक सड़क हादसे में घायल हो गया। एक गंभीर घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया।
पुलिस के अनुसार पाली जिले के फालना रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार देर शाम को रेलवे ट्रेक क्रॉस करते समय एमपी हाल फालना निवासी 30 साल का सुरेंद्र पुत्र बजरंगलाल ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसका एक पैर कट लगा। जिसे उपचार के लिए मंगलवार रात को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया।
इसी तरह खैरवा गांव के निकट मंगलवार देर शाम को बाइक सवार केकड़ी (शिव) निवासी 34 साल का मुकेश कुमार सड़क पर अचानक आई नील गाय से टकरा गया। हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट आई। उपचार के लिए मंगलवार रात को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे जोधपुर रेफर किया गया।