PALI SIROHI ONLINE
फालना-ऋषिराज,जैनिश,वैभवप्रताप राज्य स्तर पर हुआ चयन
66वी जिला स्तरीय 14 वर्ष राईफल शूटिंग चैम्पियनशिप में लोढा स्कूल की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया,
छात्र ऋषिराज प्रथम स्थान,जैनिश दूसरा स्थान,वैभवप्रताप तीसरा स्थान का अच्छा प्रदर्शन देखते हुए राज्य स्तर पर चयन किया
,कनक राज सावंतराज लोढा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र झा ने बताया पाली स्थित जी माउंट लीटेरा स्कूल मे 68वी 14वर्ष जिला स्तरीय राईफल शूटिंग में लोढा स्कूल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया शारीरिक शिक्षक अभिमन्यु सिंह दहिया के द्वारा प्रभारी प्रियंका राव ने बताया कि लोढा स्कूल का छात्र ऋषिराज,प्रथम स्थान जैनिश दूसरा,वैभवप्रताप तीसरा स्थान ने मैच मे जीत हासिल की और विधालय का नाम रोशन किया, अब आगे राज्य स्तर पर अपना प्रदर्शनकरेंगे,इस उपलब्धि पर संस्थान के समस्त पदाधिकारीगण शिक्षकगण ने शुभकामनाएं दीं आगे बढ़ने व विधालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया,