PALI SIROHI ONLINE
फालना में रावणा राजपूत समाज गोड़वाड़ क्षेत्र का स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन छात्रावास विकास संस्थान फालना में संस्थान अध्यक्ष मदन सिंह सोलंकी पूर्व सरपंच घाणेराव, प्रेम सिंह चौहान पूर्व सरपंच फालना गांव व भैरू सिंह सोलंकी के सानिध्य में आयोजित हुआ ।समाज के प्रवक्ता सुख सिंह खंगारोत ने बताया कि रावणा राजपूत समाज गोड़वाड़ क्षेत्र तहसील बाली, देसूरी, रानी ,सुमेरपुर के समाज बंधु उपस्थित हुए ,बैठक में छात्रावास संस्थान के वार्षिक आय व्यव का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। तहसील अध्यक्ष बाली हनुमान सिंह पवार द्वारा माह जनवरी 26 में प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित करने का प्रस्ताव रखा ।
एडवोकेट सोहन सिंह ने छात्रावास संस्थान के अध्यक्ष चुनाव हेतु चारों तहसील के पदाधिकारीयो की संयुक्त बैठक रखकर चुनाव कराने का प्रस्ताव रखा,बैठक में रिटायर्ड सी आई भैरू सिंह सोलंकी का संस्थान अध्यक्ष द्वारा साफा एवं पुष्पाहार पहनाकर स्वागत किया गया सोलंकी ने कहा कि जाति जनगणना में सभी समाज बंधु गोत्र की जगह रावणा राजपूत लिखावे। स्नेह मिलन में अल्पाहार के भामाशाह रमेश सिंह सुमेरपुर का स्वागत किया गया।
बैठक में पर्वत सिंह सोलंकी, विजय सिंह सिसोदिया, सुखसिंह खंगारोत,रतन सिंह बेड़ा ,गोविंद सिंह गहलोत ,भोपाल सिंह सिसोदिया ,हनवंत सिंह दुजाना , अमर सिंह सांखला,जगदीश सिंह ईदा , शैतान सिंह सिसोदिया,मंगल सिंह मोकमपुरा, जोगिंदर सिंह सोलंकी, जगदीश सिंह, प्रताप सिंह, अर्जुन सिंह चौहान, राजू सिंह,भूपेंद्र सिंह आदि समाज बंधु उपस्थित रहे।
