PALI SIROHI ONLINE
बाली। उपखण्ड के फालना में पर्युषण पर्व पर बूचड़खाने बंद करवाने की मांग-सिद्धावत *फालना निवासी पार्षद देवेंद्र सिद्धावत ने आज नगर पालिका अधिशासी अधिकारी उपखंड अधिकारी बाली जिला कलेक्टर पाली आदि को मेल करके उन्होंने निवेदन किया कि वर्तमान समय में सात दिनों तक जैन पर्व पर्युषण दिनांक 31-08-2024 से 07-09-2024 तक जैन पर्व पर्युषण चलेगा जितने भी बूचड़खाने चल रहे हैं उनको बंद रखने का आदेश दिरावे जैन धर्म में पर्युषण पर्व का बहुत अधिक महत्व है जैन धर्म के अनुयायियो का ये मानना है कि इस पर्व पर किसी भी प्रकार की कोई हिंसा नहीं होनी चाहिए इसलिए आप श्रीमान से माँग करते हैं कि आप इस पर्व पर बूचड़खाने बंद करने का आदेश दिरावे ये मांग पार्षद नगर पालिका खुडाला फालना देवेंद्र सिद्धावत के द्वारा की गई है