PALI SIROHI ONLINE
फालना रावणा राजपूत छात्रावास विकास संस्थान फालना में संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा 13 दिसंबर को शहीद हुए भारतीय जवानों को उनकी तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की । छात्रावास संस्थान के अधीक्षक सुख सिंह खंगारोत ने बताया कि 13 दिसंबर को शहीद हुए जवानों में दिल्ली पुलिस के जवान सीआरपीएफ के जवान और ससद सुरक्षा के जवान शामिल थे, जिन्होंने 2001 में संसद पर हुए आतंकवादी हमले में अपनी जान गवाई इस हमले में पांच आतंकवादी भी मारे गए थे ।
सभी ने शहीद जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और उनके बलिदान को याद किया। इस अवसर पर लक्ष्मण सिंह चौहान, अशोक सिंह पवार, जयपाल सिंह,महावीर देसाई ,कोमल ,हिमांशु, विकास, महेंद्र, पंकज आदि विद्यार्थी उपस्थित थे।
