PALI SIROHI ONLINE
पिंटु अग्रवाल
फालना शहरी समस्या समाधान शिविर में जनकल्याणकारी सेवाओं का त्वरित निस्तारण
बाली, 20 दिसम्बर।फालना में राज्य सरकार के निर्देशानुसार शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन नगरपालिका परिसर में 24 दिसम्बर 2025 तक आयोजित होंगे। इसी क्रम में शनिवार को शिविर में आमजन की विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही त्वरित समाधान किया गया।
फालना में आयोजित शिविर के दौरान प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2.0 के अंतर्गत सात पात्र लाभार्थियों को 15 हजार, 25 हजार एवं 50 हजार रुपये की ऋण राशि का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त, पट्टा प्रकरणों में नियमानुसार प्रक्रिया पूर्ण कर पांच पात्र व्यक्तियों को पट्टे जारी किए गए। साथ ही 18 पेंशनधारियों की पेंशन का सत्यापन कर पेंशन पुनः प्रारंभ की गई। इनमें देवी माली पत्नी खेमचंदजी निवासी नेहरू कॉलोनी, फालना, जो कि पैरालिसिस पीड़ित एवं आर्थिक रूप से कमजोर हैं, की पेंशन काफी समय से बंद थी। शिविर में समस्या प्रस्तुत किए जाने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पेंशन सत्यापन कर उनकी पेंशन पुनः चालू की गई।
शिविर में अधिशासी अधिकारी विनयपाल, सहायक अभियन्ता, नगरपालिका के अधिकारी शैलेन्द्र कुमार एवं कर्मचारी, बीजेपी मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र सिद्धावत, ललिता शाह ललित कुमार सहित अन्य पार्षदगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे तथा शिविर के सफल संचालन में सक्रिय सहयोग प्रदान किया। शिविर में प्राप्त त्वरित सेवाओं से लाभार्थियों एवं आमजन में संतोष व्यक्त किया गया तथा राज्य सरकार की इस जनकल्याणकारी पहल की सराहना की गई।


