PALI SIROHI ONLINE
फालना-शीतल राठौर,याशी सोनी, का राज्य स्तर पर हुआ चयन,नीति गोलेच्छा तीसरे स्थान पर रही
68वी जिला स्तरीय 17 वर्ष स्केटिंग चैम्पियनशिप में लोढा स्कूल की टीम ने स्थान प्राप्त किया, छात्रा शीतल राठौर 1000 मीटर प्रथम स्थान,
500 मीटर में दूसरे स्थान पर रही वहीं याशी सोनी 1000 मीटर में दूसरा स्थान,नीति गोलेच्छा तीसरे स्थान पर रही,साथ ही राज्य स्तर पर शीतल राठौर,याशी सोनी का राज्य स्तर पर चयन हुआ,
कनक राज सावंतराज लोढा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र झा ने बताया पाली स्थित डी.पी.एस स्कूल मे 68वी 17वर्ष जिला स्तरीय स्केटिंग में लोढा स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
शारीरिक शिक्षक अभिमन्यु सिंह दहिया के द्वारा प्रभारी मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि लोढा स्कूल का छात्र शीतल राठौर,प्रथम स्थान याशी सोनी दूसरा,नीति गोलेच्छा तीसरा स्थान ने मैच मे जीत हासिल की और विधालय का नाम रोशन किया,
अब आगे राज्य स्तर पर अपना प्रदर्शन करेंगे,इस उपलब्धि पर संस्थान के समस्त पदाधिकारीगण शिक्षकगण ने शुभकामनाएं दीं आगे बढ़ने व विधालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया,