PALI SIROHI ONLINE
हिम्मत देवड़ा चाणोद फालना
फालना-संदीप यूनिवर्सिटी नासिक ने शिक्षाविदों का किया सम्मान।
फालना के निजी होटल में कई शिक्षाविद जिसमें बाली क्षेत्र के प्रिन्सिपल्स व विद्यालयों के डायरेक्टर्स मौजूद रहे, संदीप यूनिवर्सिटी की टीम ने स्मृति चिन्ह व दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया और संदीप यूनिवर्सिटी नासिक का प्रतिनिधित्व करते हुए मनीतोश झा ने यूनिवर्सिटी के बारे में विभिन्न विषयों एवं संकाओं के बारे में बारीकी से जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि एक बार आप अवश्य यूनिवर्सिटी को विजिट करें और वहां की वस्तुस्थिति एवं समस्त जानकारियों को प्राप्त कर विद्यार्थियों को पढ़ाई करने के लिए भेजे वहां का पढ़ाई का स्तर बहुत ही गुणवत्ता पूर्वक है आप सभी संदीप यूनिवर्सिटी का भ्रमण कर, पढ़ाई का स्तर देखें तत्पश्चात ही अपने विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाए
, इस अवसर पर सेवाड़ी विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोपाल पारीक ने अपने सारगर्भित विचार रखें, नोबल स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर अनंत नारायण सिंह को सम्मानित किया गया, इस अवसर पर डॉक्टर अनंत नारायण सिंह ने कहा कि यहां के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में यह यूनिवर्सिटी अधिक गुणवत्ता पूर्वक सिद्ध हो सकती है पहले से ही नोबल विद्यालय व इस गोडवाड़ क्षेत्र के विद्यार्थी वहां अध्ययन कर रहे हैं जो वहां बेहतर परिणाम बना भी रहे हैं और राजस्थान हेड राजेंद्र पुरी व सहायक जिला हेड पुष्पेंद्र पुरी जी को समय-समय पर क्षेत्र में सक्रिय रहना चाहिए जिससे विद्यार्थी और लोगों को यूनिवर्सिटी के बारे में जान सके संदीप यूनिवर्सिटी नासिक से राजस्थान विजिट करने आए डॉक्टर उमेश पवार गणेश गाडेकर अमित अग्रवाल महेश रतना मनीष माने, दीप माथुर मनितोष झा बैठक में उपस्थित समाजसेवी अमित मेहता श्रीगोपाल पारीक, दलवीरसिंह चौहान छोगाराम भटनागर, मोहनलाल गुज्जर, प्रकाश वैष्णव, फ़नेंद्र त्रिवेदी, राजेश पांडे प्रकाश चंद्र कुलदीप सिंह और कई गणमान्य उपस्थित रहे
मंच का कुशल संचालन डॉक्टर प्रवीण वैष्णव ने किया