PALI SIROHI ONLINE
पाली-रोडवेज पैसेंजरों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार जिले के फालना और सांडेराव रोडवेज डिपो को 1 करोड़ का बजट खर्च करके जीर्णोद्धार किया जा रहा है। इन दोनों बस स्टैंडों को सी श्रेणी में रखकर मॉडल बस स्टैंड बनाने की प्रक्रिया शुरू की थी। इस विकास कार्य के तहत, महिला पैसेंजरों के लिए पिंक टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
साथ ही पैसेंजरों की सहूलियत के लिए स्वच्छ पेयजल, आधुनिक पैसेंजर प्रतीक्षालय, 50 नई कुर्सियां और 15 पंखे लगाए रहे हैं। बदलावों में से एक है रेलवे और बड़े स्टेशनों की तर्ज पर एलईडी स्क्रीन की लगाई जाएगी। इन स्क्रीनों पर पैसेंजरों को बसों के आने/जाने का समय और रूट की जानकारी मिल सकेगी
