PALI SIROHI ONLINE
फालना। पंचायती राज्य मंत्री ओटा राम देवासी विधायक सिरोही के माताजी के देवलोक गमन के पश्चात श्रंद्धाजलि देने के लिए उनके गांव मुंडारा राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया फालना आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा ओर आर,सी,मेमोरियल हॉस्पिटल के डायरेक्टर और मारवाड़ जंक्शन के पूर्व विधायक भैरो सिंह गुर्जर ,डॉक्टर सौरभ गुर्जर, सुदेश गुर्जर,देवेंद्र पवार,कुणाल पंवार,अनिल सिंह खंगारोत,कमल श्री माली,प्रवीण गुर्जर,डॉक्टर आरती सोलंकी,डॉक्टर अर्चना मेसी,संजय सेन,गजेंद्र सिंह,जयपाल सिंह, दीगराज सिंह,विशाल टॉक,गोविंद मारू,दिनेश चितारा और समस्त आर सी मेमोरियल हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा स्वागत ओर सत्कार किया गया।
विज्ञापन
आदरणीय रामपुरा सरपंच Kailash Garasiya ji Nana को जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं 🎂❤️
https://www.instagram.com/p/DD3q8Umz5Kx/?igsh=eW9tMTB6bWl2M3Ns