PALI SIROHI ONLINE
फालना। विद्यार्थियों द्वारा वीर दुर्गादास राठौड़ की जयंती मनाई गई।———- रावणा राजपूत छात्रावास भवन फालना में विद्यार्थियों द्वारा वीर दुर्गादास राठौड़ की जयंती मनाई। छात्रावास व्यवस्थापक सुख सिंह खंगारोत ने वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौड़ के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को बताया कि इनका जन्म 13 अगस्त 1638 को गांव सालवा में हुआ।
दुर्गादास राठौड़ मारवाड़ रियासत के एक वीर राजपूत योद्धा थे जिन्होंने मुगल शासक औरंगज़ेब को को युद्ध में पराजित किया और अपने भाले की नोक से मुगल सल्तनत की नीव हीला दी थी ।अपनी वीरता और कूटनीति के बल पर मुगल शासक औरंगजेब की नींद उड़ा दी थी। इस अवसर पर अशोक सिंह परमार ,लोकेश देवासी, पंकज दरयानी, राहुल ,सिद्धार्थ, कार्तिक, सुरेश निकेश , रघुनाथआदि उपस्थित थे।