PALI SIROHI ONLINE
फालना- रावणा राजपूत सेवा समिति इंदिरा कॉलोनी फालना की बैठक सेवा समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष केसर सिंह इंदा की अध्यक्षता में आयोजित हुई ।बैठक में इंदिरा कॉलोनी में 14 एवं 15 जनवरी को आयोजित चामुंडा माताजी मंदिर व मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई थी जिसकी आय व्यय का ब्यौरा कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह पवार द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें कुल आय ₹701492 हुई इसका कुल खर्च ₹323296 हुआ इसमें कुल बचत ₹378196 हुई है। बैठक में पूर्ण नशा मुक्ति का संकल्प लिया एवं समाज की बालिका शिक्षा पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष छोगसिंह पवार, सुख सिंह खंगारोत ,लक्ष्मण सिंह पवार ,उत्तम सिंह देवड़ा, मानसिंह राठौड, किरण सिंह पवार ,शैतान सिंह पवार, कपूर सिंह राजावत, बाग सिंह सोलंकी ,किरण सिंह इंदा , श्रवण सिंह देवड़ा ,जगदीश सिंह देवड़ा ,अशोक सिंह राजावत, प्रवीण सिंह राठौड़, नाथू सिंह देवड़ा ,दुर्गेश सिंह इंदा ,दिलीप सिंह पवार ,नरेंद्र सिंह पवार सहित समाज बंधु उपस्थित थे।
