PALI SIROHI ONLINE
महावीर मेवाडा
फालना। बाली चिकित्सालय में संविदा कर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर राजेंद्र बैरवा ने मंगलवार को अपने फालना घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। गनीमत कहे या ईश्वर को और कुछ मंजूर……. जिस दिन मृतक राजेंद्र बेरवा की मौत हुई उससे एक दिन पूर्व उसने अपने बच्चे का मनाया था जन्मदिन, वही दाह संस्कार के दिन मृतक की थी शादी की सालगिरह मृतक का आज पोस्टमार्टम के बाद हुआ अंतिम संस्कार।
गौरतलब है कि बाली चिकित्सालय में नियुक्त संविदा कर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर राजेंद्र बेरवा की मौत के बाद विभिन्न चिकित्सा कर्मियों कंप्यूटर ऑपरेटर में राजेंद्र बेरवा की मौत पर दु:ख जताते हुए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी दिया इस दौरान सभी की आंखें नाम देखी गई।