
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
फालना से जालौर रेल लाइन के लिए 459.26 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार रेलवे हैड क्वार्टर पर मौजूद
फिर भी जिले के केंद्रीय मंत्री और सांसद सहित विधायको की कब खुलेगी गहरी नींद
तखतगढ 20 जून ;(खीमाराम मेवाडा) पिछले 23 वर्षों से फालना से वाया तखतगढ़ होकर जालोर के बीच रेल मार्ग स्वीकृति के अभाव में अटका रेल मार्ग रेल मंत्री के गृह जिले मे दो बार सर्वे के बाद फालना से जालौर रेल लाइन के लिए 459.26 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार रेलवे हैड क्वार्टर पर मौजूद होने के उपरांत जिले के केंद्रीय रेल मंत्री और राज्यसभा सांसद, लोकसभा सांसद, कैबिनेट मंत्री सहित विधायको की कब खुलेगी गहरी नींद मारवाड़ गोड़वाड़ के प्रवासी एवं आम जनता फालना से जालौर रेल कनेक्टीवी को लेकर मांग रही जवाब आखिर कब होगा पाली जालौर क्षेत्र वासियों का सपना साकार या फिर उम्मीदो पर फिरेगी पानी जबकि वर्तमान में केंद्र से लेकर राज्य तक डबल इंजन की सरकार है
— क्या बोले प्रवासी: ज्वेलर्स एसोसिएशन महाराष्ट्र वसई के सह मंत्री अनराज मेवाड़ा ने बताया की सुमेरपुर तखतगढ़ क्षेत्र के प्रवासी और बहन बेटियां रात्रि के समय फालना या जालौर रेलवे स्टेशन उतरते हैं तब रात्रि के समय वाहनों के अभाव में काफी परेशानियां उठानी पड़ती है। और अपने गांव शहर तक पहुंचने में भी परेशानी होती है अगर टैक्सी मिल भी जाए तो मनमाना तरीके से किराया वसूला जा रहा है। लेकिन अब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। जो हर चुनाव में जनता से वादा करते हैं। कि हम जनता से जुड़े सभी समस्याओं का समाधान करेंगे। लेकिन कई सालों से अटका पड़ा फालना से जालोर रेलवे लाइन कनेक्टीवी को जोड़ा जाए जिससे पाली जालौर जिले की जनता को फायदा मिल सके। लेकिन चुनाव में सिर्फ वादे करते हैं जो धरातल पर कोई काम नहीं होता और वादे खोखले साबित हो जाते हैं।
— राजस्थान प्रवासी 36 कॉम परिवर्तन सेवा संस्थान वसई मुंबई के प्रतिनिधि दिनेश भाई माली ने बताया कि फालना से जालौर रेल लाइन के लिए 459.26 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार रेलवे हैड क्वार्टर भेजा भी जा चुका है तो आखिर देरी क्यों हो रही है कोई समझ नहीं आ रहा। केंद्र और राज्य में सत्ता बीजेपी की और केंद्रीय मंत्री भाजपा के सांसद भाजपा के विधायक बीजेपी के तो इसमें राजकरण नहीं होना चाहिए और जनता का क्या फायदा है उसे जल्द ही संज्ञान में लेकर इसे लाइन की स्वीकृति जारी कर कार्य को शुरू करवाना चाहिए जिससे कि जनता को सबसे बडा फायदा मिल सके।