PALI SIROHI ONLINE
फालना की प्रेक्षा कुंवर हुई जयपुर में सम्मानित। राजस्थान सरकार द्वारा महिलाओं को अच्छे रोजगार प्रदान करने के लिए तीन दिवसीय शक्ति वंदन कार्यक्रम में महिलाओं को प्रोत्साहित करने पर डॉक्टर बि लाल इंस्टीट्यूट बायोटेक्नोलॉजी की तृतीय वर्ष की छात्रा सुश्री प्रेक्षा कुंवर पुत्री भूपेंद्र सिंह भाटी फालना गांव को अच्छे कार्य करने हेतु राज्यपाल हरी भाऊ बांगडे की उपस्थिति में महापौर सौम्या गुर्जर द्वारा प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मदन सिंह सोलंकी पूर्व सरपंच घाणेराव ,प्रेम सिंह चौहान पूर्व सरपंच फालना गांव सुख सिंह खंगारोत,उगम सिंह पवार गोविंद सिंह गहलोत आदि ने खुशी जाहिर करते हुए प्रेक्षा कुंवर के उज्जवल भविष्य की कामना की।

