PALI SIROHI ONLINE
फालना-प्रजापति समाज की आराध्य देवी मां श्री श्री यादे माँ के आशीर्वाद से आज फालना एसपीयू कॉलेज में तीन दिवसीय भव्य प्रजापति प्रीमियम लीग क्रिकेट खेल प्रतियोगिता के आयोजन की शुरुआत प्रजापति शैक्षिक विकास संस्थान खुडाला फालना के मार्गदर्शन में गुरुदेव श्री श्री 1008 हुकम भारतीजी जी महाराज मांडीगढ़ के कर कमलो द्वारा हुई
PPL खेल के इस भव्य आयोजन के लिए श्री श्रीयादे प्रजापति युवा संगठन सादड़ी के संपूर्ण कार्यकारिणी मंडल की ओर से आयोजक मंडल का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं साथ ही जगदीश प्रजापति, कमलेश प्रजापति , हेमराज प्रजापति व इनके सभी साथीयो का व सहयोग प्रदान करने वाले सभी समाज बंधुओ का कोटि कोटि धन्यवाद अर्पित करता हूं
PPL क्रिकेट खेल एवं अन्य खेल प्रतियोगिता में भाग लेने सभी खिलाड़ियों का भी खेल के प्रति उत्साहवर्धन करते हुए हार्दिक स्वागत अभिनंदन करता हूं
रमेश प्रजापत पार्षद (अध्यक्ष श्री श्रीयादे प्रजापति युवा संगठन सादड़ी)
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे