PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी
बाली। फालना में किसान नेता पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का 47 वा जन्मदिन प्रदेश कॉग्रेस के पूर्व सचिव सोमेंद्र गुर्जर की मौजूदगी में मनाया गया।
सचिन पायलट के जन्मदिन कार्यक्रम को लेकर फालना में सर्व प्रथम युवाओं के समक्ष केक काट मिष्ठान वितरण कर गायो को हरा चारा खिलाया, उसके बाद अनपूर्णा रसोई में निःशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम कर सोमेंद्र गुर्जर की मौजूदगी में पौधा रोपण कर अपने नेता सचिन पायलट के जन्मदिन पर स्वस्थ दीर्धायु होने की कामना कर पायलट के समर्थंन में जमकर नारे भी लगा कर पायलट को युवाओं की प्रेरणा बताया।
इस उपलक्ष्य पर वरिष्ठ नेता सोमेन्द्र गुर्जर , नगर पालिका पूर्व चेयरमैन सुनीता गुर्जर,अकरम क़ुरैशी , धन सिंह राजपुरोहित , अमृत शर्मा , जितेन्द्र सिंह ,सुधांशु गुर्जर , अचलाराम , पप्पू राम, लुना राम ,पुनीत गुर्जर व अन्य कांग्रेस जनों व पायलट प्रेमियों की उपस्थिति रही।
वीडियो