PALI SIROHI ONLINE
बाली। फालना के नोबल सीनियर सैकडरी स्कूल में आज डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मोत्सव पर शिक्षक दिवस कार्यक्रम आयोजित हुए इस दौरान शिक्षकों और प्रतिभावान विघार्थियों का सम्मान हुआ।
सेवानिवृत्त मुख्य शिक्षा अधिकारी उगम सिंह पंवार समाजसेवी अमित मेहता,अशोक भाटी एवम् डायरेक्टर डॉ अनंत सिंह की उपस्थिति में शिक्षक दिवस मनाया गया
इस अवसर पर पूर्व मुख्य शिक्षा अधिकारी पंवार ने कहा कि शिक्षक हमारे जीवन के मार्गदर्शक होते हैं। शिक्षक व दीपक है जो अज्ञानता के अंधकार को दूर कर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं । वे हमें न केवल किताबी ज्ञान देते हैं बल्कि जीवन की मूलभूत सीख भी सिखाते हैं। वे हमें आत्मनिर्भर,ज़िम्मेदार और नैतिक रूप से सशक्त बनाते हैं।
इस अवसर पर नोबल स्कूल में पिछले 15 वर्ष से अधिक सेवा में लगे शिक्षकों का सम्मान भी किया गया इस अवसर पर संस्था प्रधान करुणा गुर्जर ने समस्त शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर सेवानिवृत्त मुख्य शिक्षा अधिकारी बाली उगम सिंह पंवार,अमित मेहता,अशोक भाटी,आर्य मिहिर,महेंद्र सिंह, हिम्मत देवडा,वीरेन्द्र सिंह, कामरान टॉक, अभ्युदय सिंह, कुलदीप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे*