PALI SIROHI ONLINE
बाली। फालना शहर में बच्चो को गुणवत्तापूर्वक शिक्षा को समर्पित नोबल स्कूल में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भी हुआ आयोजन
नोबल स्कूल के प्रांगण में डायरेक्टर अनंतनारायण सिंह ,सरंक्षिका सुधा गुर्जर, प्रधानाचार्य करुणा गुर्जर,समाजसेवी अमित मेहता, लोगो की उपस्थिती में मनाया गया हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 170वी जन्म जयंती पर श्रद्धांजलि पर पुष्प अर्जित किये कहीं छात्र भी श्रद्धांजलि में उपस्थित थे डायरेक्टर अनंत नारायण सिंह ने कहा कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद भारत ही नहीं विश्व में हॉकी का इतिहास रचा हॉकी के जादूगर का नाम इसलिए पड़ा कि उनकी स्टिक पर ही बाल को ध्यान से पूरी कमांडिंग देते थे अपने पास ही बाल को रखते थे और बहुत तेज तर्रार युवाओं के प्रेरक थे खेलकूद में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को ध्यानचंद के बताए गए मार्ग पर चलने की सीख दी,
जिससे कि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा विपक्षी टीम पर मनाने में कामयाब रह सके इस अवसर पर आर्य मिहिर,महेन्द्र सिंह,प्रकाश चन्द्र,हिम्मत देवडा,बाबू लाल कुमावत,जितेश ओझा,मुकेश कुमार,लक्ष्मण भाटी,शक्ति सिंह,कुलदीप सिंह,विरेंदर सिंह,कामरान,विजय कुमावत आदि लोगो की उपस्थिति में कार्यक्रम संफ़न हुआ