PALI SIROHI ONLINE
संवाददाता हिम्मत देवड़ा चाणोद फालना पाली
फालना-श्री नामदेव छीपा समाज की बैठक छात्रावास फालना में आयोजित। श्री नामदेव छीपा समाज छात्रावास फालना में मूलचंद गहलोत सुमेरपुर को सर्वसम्मति से सभापति मनोनीत कर नव-निर्वाचित कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारीयो एवं सदस्यों सहित पूर्व कार्यकारिणी के पदाधिकारीयो की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम भगवान विट्ठल नामदेवजी के मंदिर में धूप दीप से पूजा अर्चना कर नवीन कार्यकारिणी के गठन होने पर करतल ध्वनी से हर्ष व्यक्त किया गया। पूर्व कार्यकारिणी से नवीन पदाधिकारी ने चार्ज हस्तांतरण किया। छात्रावास में गठित शिक्षा कोष के माध्यम से समाज के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए योगदान देने पर चर्चा हुई जिस पर छात्रावास की नवीन कमेटी द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की समाज का कोई भी अध्यनरत छात्र छात्रावास में रहने पर निशुल्क भोजन एवं रहने की व्यवस्था के साथ उसकी क्लास की पुस्तके भी उसे समाज की ओर से दी जाएगी।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित समिति के अध्यक्ष नेमीचंद परिहार, उपाध्यक्ष चंपालाल भाटी, सचिव मोहनलाल परमार, सह सचिव सोहनलाल नाणीवाल, कोषाध्यक्ष प्रकाश एम भाटी, सह कोषाध्यक्ष भंवरलाल गहलोत, मूलचंद गहलोत, कांतिलाल चौहान, लक्ष्मण गहलोत, देवराज गहलोत, सुकनराज परमार, सुरेशकुमार टांडी भाटी, पुष्करराज परिहार, भंवरलाल चौहान, जगदीश परमार, हस्तीमल गहलोत, मोहनलाल सोलंकी, चंपालाल परिहार एवं गणमान्य समाज बंधु उपस्थित रहे।