PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी बाली
बाली। खुडाला फालना नगर पालिका क्षेत्र मे जैन पर्व पर्युषण एवं श्री चंद्र भोलेश्वर महादेव मंदिर वाली गली से मीट की दुकाने हटाने को लेकर बाली उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई को दिया ज्ञापन।
ज्ञापन देने गए फालना के सर्व हिंदू समाज के लोगो ने जैन पर्व पर्युषण एवं श्री चंद्र भोलेश्वर महादेव वाली गली से मीट की दुकान हटाने की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि जैन समाज का सबसे बड़ा त्योहार पर्वधिराज पर्व पर्युषण पर जीव हत्या न हो इस कारण समस्त मीट की दुकानें गणेश चतुर्थी तक पूर्णतय बन रखी जाए एवं मंदिर के निकट आयी हुई मीट की दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने की माग की।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ललिता शाह,रमेश शाह, देवेंद्र सिद्धावत,संतोष शर्मा,अमित मेहता, प्रितपाल सिंह छाबड़ा,लविश कुमावत, प्रवीण परिहार,पारस सोमपुरा,जयरूप सिंह राजपुरोहित,प्रदीप जैन,जितेंद्र सिद्धावत,रोहित सुथार,ललित बंजारा, चंद्रप्रकाश कुमावत,कल्पेश शर्मा,निकेश सिंह,सुमेर सिंह मेड़तिया,प्रदीप सिंह भाटी,किशोर मेवाड़ा,कल्पेश मेवाड़ा, मदन बंजारा,प्रकाश मेघवाल, केशरसिंह,जितेंद्र सिंह राजावत,नितिन मालवीय,भरत कुमार,दीपक कुमार,गुरुमुख दरियानी दिनेश पुरी आदी मौजूद रहे।