PALI SIROHI ONLINE
फालना-हैफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत का के जन्म दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित की रावणा राजपूत छात्रावास भवन फालना में विद्यार्थियों द्वारा रावणा राजपूत समाज के हैफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत के जन्म दिवस पर उनकी तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की।
छात्रावास व्यवस्थापक सुखसिंह खंगारोत ने हैफा हीरो के शौर्य गाथा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 23 सितंबर 1918 में लड़े गए प्रथम विश्व युद्ध में पाली जिले के शूरवीरों ने घोड़े पर सवार होकर जर्मनी की सेना से लोहा लेते हुए महज 1 घंटे में इजरायल के हैफा शहर पर कब्जा कर लिया था ।इजराइल में हैफा हीरो की शौर्य गाथा पाठ्यक्रम में बढ़ाई जाती है।
इस अवसर पर भाजपा बेड़ा मंडल अध्यक्ष श्रवण सिंह वरावल, यशपाल सिंह मांगलिया, लक्ष्मण सिंह चौहान, विक्रम सिंह देवड़ा, अशोक सिंह पवार, जितेंद्र सिंह सहित छात्र उपस्थित थे।
