PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी बाली
फालना में राज्यपाल माथुर का किया नागरिक अभिनंदन व सम्मान
पाली, 27 अगस्त। सिक्किम राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर का मंगलवार को फालना में नागरिक अभिनंदन समिति द्वारा राज्यपाल बनने के बाद आगमन पर नागरिक अभिनंदन एवम सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल माथुर ने सभी का धन्यवाद किया और क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहने की बात कही इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, बाली विधायक और पूर्व मंत्री व राजपूत समाज के कद्दावर नेता पुष्पेंद्र सिंह राणावत पूर्व सासद पुष्प जैन, मारवाड़ विधायक , केसाराम चौधरी, भी संबोधित करते हुए बधाई शुभकामनाए दी। इससे पहले कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर उद्योग मंडल के पदाधिकारी, विभिन्न जनप्रतिनिधियों स्थानीय नागरिकों व अतिरिक्त कलेक्टर,बाली उपखंड अधिकारी,पुलिस उपाधीक्षक, बीजेपी जिलाध्यक्ष मंशाराम परमार,सुनील भंडारी , अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य जन विभिन्न समाजों के लोग और आमजन मौजूद रहे।
*गार्ड ऑफ ऑनर दिया*
इससे पहले मंगलवार को रणकपुर में होटल में राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर बाली विधायक, पुष्पेंद्र सिंह राणावत, पूर्व सांसद पुष्प जैन,पाली, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, जितेंद्र पांडे देसूरी एसडीएम विवेक व्यास, एडिशनल एसपी चैन सिंह महेचा डिप्टी राजेश यादव आदि मौजूद रहे।
सोमवार को जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों ने किया स्वागत अगवानी
सिक्किम राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर सोमवार को देर रात्रि राणकपुर स्थित रिसोर्ट पहुंचे। वहा पर संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभासिंह, रेंज डीआईजी प्रदीप मोहन शर्मा, जिला कलक्टर एलएन मंत्री, एसपी चुनाराम जाट समेत जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने अगुवानी की। इस अवसर पर पूर्व सांसद पुष्प जैन, बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण और आमजन ने माथुर का माल्यार्पण और साफा पहनाकर उत्साह से स्वागत किया।
वीडियो