
PALI SIROHI ONLINE
फालना शहर मंडल में योग दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन————— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ग़रीब कल्याणकारी योजनाओं के दृढ़ संकल्प के साथ 11 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत और जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी के निर्देशानुसार फालना भाजपा शहर मंडल मैं योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित हुआ इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सीदावत ने संबोधित करते हुए कहा कि योग दिवस को आज सिर्फ़ 1 दिन नई मनाकर इसको जीवन का एक अभिन्न अंग मानकर पूरी ज़िंदगी योग दिवस के रूप में मनानी है इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सीदावत कार्यक्रम संयोजक रूपाराम चौधरी जितेंद्र वैष्णव जितेन्द्र सीदावत सुमेर सिंह,विशाल मीणा,कैलाश जोशी,वीरमराम परिहार,मुकेश हीरागर आदी लोगों की उपस्थिति में विश्व अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस का कार्यक्रम और हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया

