PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले के बाली उपखंड के खुडाला फालना नगर पालिका चैयरमेन ललिता कुमारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तिथि आई नजदीक 12 अगस्त को ललिता कुमारी के अध्यक्ष पद पर होगा फैसला
खुडाला फालना नगर पालिका मैं भाजपा की चैयरमेन ललिता कुमारी के विरुद्ध भाजपा कांग्रेस व निर्दलीय पार्षदों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने के बाद बीजेपी के जिला अध्यक्ष मंसाराम परमार ने बीजेपी के पार्षदों को एक विहिप जारी करते हुए लिखा कि खुडाला फालना नगर पालिका में पार्टी के पार्षदों को अविश्वास प्रस्ताव के अंतर्गत होने वाली विशेष बैठक में सभी पार्टी के पार्षद गण अनुपस्थित रहकर उक्त अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करें साथ ही जिला अध्यक्ष ने लिखा कि पार्टी द्वारा जारी इस आदेश विहिप की अवेहलना करने पर अनुशासनहीनता की कार्यवाही करते हुए पार्टी से निष्काषित किया जा सकता है
खुडाला फालना नगर पालिका चैयरमेन ललिता कुमारी के विरुद्ध 12 अगस्त 2024 को अविश्वास प्रस्ताव पर पार्षदों की वोटिंग होगी जिसमें यह तय होगा कि चैयरमेन पद पर ललिता कुमारी बनी रहती है या नहीं गौरतलब है कि 25 पार्षदों वाली खुडाला फालना नगर पालिका के 19 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है जिसमें 11 निर्दलीय पार्षद 6 कांग्रेस व 8 भारतीय जनता पार्टी के सभी पार्षदों ने मिलकर पूर्व में ललिता कुमारी को चैयरमेन बनाया था परंतु वर्तमान में हालात ऐसे हैं कि 19 पार्षद चेयरमैन से नाराज बताए जा रहे हैं
सांसद प्रतिनिधि अध्यक्ष के पति रमेश कुमार ने बताया कि 12 अगस्त को ही अविश्वास प्रस्ताव की बैठक होगी उसी दिन हमारे द्वारा कोर्ट में लगाई गई याचिका पर भी सुनवाई होनी है
फोटो पत्र जिलाध्यक्ष मंशाराम परमार द्वारा जारी विहिप की कॉपी