PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले के फालना थाना क्षेत्र में ज्वेलर्स की दुकान में नक बजनी की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा दो आरोपी किये गिरफ्तार पाली जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि चोरी नक बजनी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए अभियान के तहत बाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैन सिंह महेचा वृत्त अधिकारी राजेश यादव के निर्देशन में फ़ालना थाना अधिकारी विक्रम सांधू मय पुलिस टीम ने दिनांक 8 जनवरी 2025 की रात्रि में ज्वेलर्स की दुकान के ताले तोड़कर दुकान में रखें सोने चांदी के जेवरात ले जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी नरेश कुमार पुत्र शंकर लाल जाती धोबी निवासी आहोर जिला जालौर व श्रीपाल जैन पुत्र दिनेश जैन जाति जैन निवासी आहोर को गिरफ्तार किया
गठित टीम
थानाधिकारी फालना विक्रम सांधू हेड कांस्टेबल रमेश कुमार कांस्टेबल प्रकाश दिनेश कुमार गौरव कुमार आशुराम मदनसिंह शैलेंद्र भाटी का भी सराहनीय सहयोग रहा
वीडियो