PALI SIROHI ONLINE
फालना-भगवान दत्तात्रेय जन्म जयन्ती उत्सव का आयोजन होगा फालना दशनाम गोस्वामी समाज छात्रावास भवन व दत्तात्रेय मंदिर पर 14 दिसम्बर व 15 दिसम्बर को होगा आयोजन।
श्री दत्तात्रेय दशनाम गोडवाड विकास समिति फालना के बेनर तले दत्तात्रेय भगवान की जन्मोत्सव दशनाम गोस्वामी समाज दत्तात्रेय मंदिर व समाज छात्रावास मे शैरे राजस्थान लोकमान्य संत पुज्य प्रवर्तक श्री रूपचंद जी रजत म सा की दिव्य आशीष मे समाज संरक्षक महंत कैलाशपुरी महाराज बिलेश्वर महादेव मठ देसुरी,भुवनेश मुनि महाराज, कृष्ण भक्त महेंद्रसिंह राणावत गुडा मांगलियान, महन्त पुरणभारती मठ देवतरा,निर्भय पुरी महाराज पंच पिपलेशवर महादेव खुडाला,सेवाडी महन्त जेठुभारती के सानिध्य मे आयोजित होगा ।
दत्तात्रेय जयन्ती उत्सव तैयारी हेतु कमेटी अध्यक्ष जसराजभारती के नेतृत्व मे पत्रिका वितरण कार्यक्रम मंडल के गाँव गाँव जाकर व मंदिर पर पुर्ण तैयारीया के साथ साथ भामाशाह व संत महात्माओ का समान व समाज के होनहार विद्यार्थियो को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किये जायेगे। शनिवार शाम भजन कलाकार हंसपुरी गोस्वामी द्वारा भजन प्रस्तुत करगे।