PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
फालना-आर.सी. मेमोरियल अस्पताल ने मरीज को गोल्ड चेन लौटाकर ईमानदारी की मिसाल कायम की
फालना 12 सितम्बर।
फालना कस्बे के श्री बालाजी ज्वेलर्स के प्रोपराइटर बाबूलाल जणवा चौधरी अस्वस्थ होने पर फालना स्थित आर.सी. मेमोरियल अस्पताल में उपचार करवाने आए थे, अस्पताल परिसर में उनके गले में पहनी हुई सवा दो तोला की गोल्ड चैन गिर गई जिसकी बाजार कीमत दो लाख रुपये है।
मरीज के जाने के बाद अस्पताल प्रबंधक संजय सेन को यह गोल्ड चैन मिली जिसे अस्पताल निदेशक डॉ भैरों सिंह गुर्जर के पास जमा करवा दिया।
10-12 घंटे बाद बाबूलाल जणवा चौधरी को ध्यान आया कि उनके गले की चैन कहीं गिर गई है। वह परेशान होकर चैन ढूंढते हुए अस्पताल पहुंचे, जहां पर अस्पताल निदेशक डॉ भैरों सिंह गुर्जर, सुदेश गुर्जर व प्रबंधक संजय सेन ने अन्य मरीजों तथा अस्पताल स्टाफ के समक्ष बाबूलाल जणवा चौधरी को कीमती गोल्ड चैन लौटा कर ईमानदारी की मिसाल कायम की।
बाबूलाल जणवा चौधरी ने अस्पताल प्रशासन व समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया।