PALI SIROHI ONLINE
फालना-जोधपुर डिस्कॉम संयुक्त संघर्ष समिति ने निजीकरण के विरोध में दिया ज्ञापन। जोधपुर डिस्कॉम संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले इंटक यूनियन के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह शक्तावत वह जोधपुर विद्युत वितरण श्रमिक संघ के फालना उपखंड अध्यक्ष दीपक चौरसिया के सानिध्य में सहायक अभियंता फालना राजकुमार मीणा के मार्फत प्रबंध निदेशक को सोपा ज्ञापन।
सुखसिंह खंगारोत ने बताया कि ज्ञापन में राज्य सरकार एवं निगम प्रशासन द्वारा जोधपुर डिस्कॉम के 36 डिवीजन को पूरी तरह RDSS ट्रकी बेसिस MBC (मीटरिंग, बिलिंग व कलेक्शन) तथा 411 सब स्टेशनों का संचालन 10 वर्षों के लिए निजी फर्म को ठेके देने हेतु 19 अक्टूबर को निविदा जारी की जा चुकी है। ज्ञापन के माध्यम से उक्त निविदा को अविलंब निरस्त करने की मांग की गई है ।
इसके पश्चात भी डिस्काम प्रशासन द्वारा निविदा को क्रियान्वित करते हैं तो संघर्ष समिति द्वारा अनिश्चितकाल कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा ,
इस पर होने वाली समस्त औद्योगिक अशांति की जिम्मेदारी डिस्कॉम प्रशासन की होगी ।इस अवसर पर कैलाश चंद्र, महेंद्र सिंह मेफ़ावत ,अशोक पुरी, देवाराम परिहार ,नारायण लाल, मनीष सोलंकी, बिना गुर्जर ,रूपवती, चंद्रवती, बबीता, रेणु, छैल सिंह खिन्दारा, रवि डांगी आदि उपस्थित थे।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*