PALI SIROHI ONLINE
खुडाला फालना श्री सार्वजनिक सेवा समिति के अध्यक्ष नेका राम चौधरीं और सचिव ने ज्ञापन लिख कर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका फालना को देकर खुडाला की गोचर भूमि से अवैध खनन रोकने को लेकर ज्ञापन दिया।
गोचर भूमि की पिछले कई दिनों से अवैध खनन की जा रही है। जिससे सार्वजनिक सेवा समिति बहुत आहत है और गांव के लोगो में भारी रोष व्याप्त है ग्रामीणों ने निवेदन किया कि युक्त गोचर भूमि के अवैध खनन को तुरन्त प्रभाव से रोका जाए और जिन्होने अवैध खनन की है इसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की आए की माग की।