PALI SIROHI ONLINE
बाली। फालना गाँव विद्यालय मे इनवर्टर सेट भेँट किया
आज विद्यालय के भूतपूर्व विधार्थी और स्थानीय ग्राम वासी भामाशाह मदन सोलंकी और उनके भ्राता शंकर सोलंकी हाल पूना निवासी ने एस डी एम सी विधायक प्रतिनिधि सदस्य गोवर्धन सिंह की उपस्थिति मे स्थानीय रा उ मा वि फालना गाँव के प्रधानाचार्य अब्दुल करीम टाक को विद्यालय कार्य मे निर्बाध बिजली आपूर्ति हेतु इंवेर्टर सेट मय बैटरी भेंट किया l
इस अवसर पर भामाशाह ने बताया कि यह विद्यालय मेरा अपना विद्यालय है l विगत कुछ वर्षो से यह विद्यालय शैक्षिक रूप से लगातार आगे बढ़ रहा है और भौतिक विकास मे हम कोई कमी नहीं आने देंगे l हमारी तरफ से आगे भी सहयोग जारी रहेगा l विद्यालय परिवार द्वारा भामाशाह और उनके भ्राता को साफ़ा, माला और तिलक द्वारा स्वागत कर अभिनंदन किया गया l इस पुनीत कार्य और सु अवसर पर रुस्तम,अमृत सिंह राव,मनमोहन,चंद्र प्रकाश और रमेश दादालिया व संपूर्ण स्टाफ़ की उपस्थिति मे भामाशाह के लिये प्रधानाचार्य अब्दुल करीम टाक और उप प्राचार्य मुकेश शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया l