
PALI SIROHI ONLINE
फालना डिस्कॉम,अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा को निजीकरण के विरुद्ध सोपा ज्ञापन
डिस्कॉम फालना विद्युत निगम एवं राज्य सरकार द्वारा निजीकरण के विरुद्ध में राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर चले अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा राजस्थान सरकार को सहायक अभियंता फालना राजकुमार मीणा के मार्फत ज्ञापन सोपा। विद्युत श्रमिक संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष सुख सिंह खंगारोत ने बताया कि विद्युत वितरण के क्षेत्र में तीनों डिस्काम में वर्तमान में अधिकतर कार्य आउटसोर्स एफ आर टी ठेके वह सी ऐल आरसी इत्यादि नाम से निजी भागीदारी द्वारा कराए जा रहे हैं ।अब HEM मॉडल के तहत 33/11 केवी ग्रिड के फीडर सेग्रीगेशन व सोलराइजेशन के नाम पर आउटसोर्स कर निजी हाथों में दिया जा रहा है जो कि ग्रिड सेफ्टी कोड का सीधा-सीधा उल्लंघन है। ज्ञापन द्वारा निजीकरण को रोकने की मांग की गई है ।इस अवसर पर पूरण सिंह भाटी, सुख सिंह खंगारोत, भूपेंद्र सिंह भाटी ,घनश्याम अग्रवाल, महेंद्र सिंह मेफावत, कैलाश चंद्र , हर्षवर्धन सिंह शक्तावत ,रवि डांगी ,बिना गुर्जर, रेनू ,चंद्रावती रूपवती ,दिव्या आदि संयुक्त संघर्ष समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।


