PALI SIROHI ONLINE
डिस्कॉम फालना,कार्य का बहिष्कार कर कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।—————। विद्युत निगम में होने जा रहे निजीकरण के विरोध में राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले बैठक आयोजित की गई बैठक में डिस्कॉम फालना के सभी कर्मचारी कार्य का बहिष्कार कर एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर जोधपुर प्रबंध निदेशक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन में भाग लेंगे का निर्णय लिया गया। सुख सिंह खंगारोत ने बताया कि राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले विद्युत निगम कर्मचारी निजीकरण के विरोध में करो या मरो वाली नीति अपनाते हुए दिनांक 16 सोमवार को 1 दिन का संपूर्ण कार्य का बहिष्कार करअवकाश पर रहेंगे तथा जोधपुर धरना प्रदर्शन में भाग लेंगे ।16 दिसंबर को जोधपुर न्यू पावर हाउस रेस्ट हाउस से रैली निकल जाना प्रस्तावित है। जोधपुर धरना प्रदर्शन में भाग लेने दीपक चौरसिया ,महेंद्र सिंह मेफ़ावत, श्याम सिंह चौधरी, हर्षवर्धन सिंह शक्तावत, मनीष सोलंकी ,अशोक पुरी , पूरण सिंह भाटी कैलाश चंद्र ,पर्वत सिंह श्री सेला, देवाराम परिहार ,नारायण लाल, रवि डांगी, छैल सिंह खिन्दारा शाहिद सभी कर्मचारी भाग लेंगे।