PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी बाली
पाली । बाली उपखण्ड फालना नगर पालिका के पार्षद महादेव भक्त और गोप्रेमी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक व बीजेपी के दबंग एवं जुझारू युवा देवेंद्र सिद्दावत का जन्मदिन उनके समर्थक अपने अपने हिसाब से मना रहे है,
फालना बाली क्षेत्र में देवेन्द्र सिद्दावत एक ऐसा नाम जो परिचय का मोहताज नही, वो बगैर पद लालच के समाज सेवा को अपना धर्म बना चुके के उसी के चलते आमजन गरीब पीड़ित किसान मजदूर के दिलो से आज देवेन्द्र सिद्दावत के लिए दुआओं का अंबार लग रहा है।
अनाथ बेसहारा मिले शवो की अस्थियां विसर्जन में फालना के विभिन्न युवाओं के साथ देवेन्द्र सिद्दावत अस्थियां विसर्जन करवाने में अहम योगदान रखते है, इनको कोई फर्क नही पड़ता
अस्थियां किसकी है सिद्दावत व उनकी पूरी टीम का एक ही उद्देश्य होता है अस्थियां विसर्जन हो मृतको को मोक्ष मिले ऐसे कर्मवीर के योगदान को जनता दिलो से दुआ देती है।
देवेन्द्र सिद्दावत ने कहा मेरा कार्य नाम फोटो के लिए नही में मेरा कार्य समाज सेवा कर आशिर्वाद दुआ पाना है और वो मेने आज देखा जो लोग whasapp यूज नही करते वो माता बहने बुजुर्ग युवा भी आशिर्वाद के लिए फोन कर बधाई दे रहे है
*पढ़े- फालना महादेव भक्त देवेन्द्र सिद्दावत का जन्मदिन खाश क्यो….बधाई*(लिंक को व्हाट्सप्प पर शेयर कर पढ़े पूरी खबर)
इंस्टाग्राम खबर पढ़े
यह भी पढ़े
*बाली विधायक राणावत ने सिक्कीम के राज्यपाल ओम माथुर को जन्मदिन की बधाई देकर स्वस्थ दीर्धायु की कांमना कि….*