PALI SIROHI ONLINE
फालना गाँव में नि:शुल्क साईकलो का वितरण हुआ
आज स्थानीय पी ई ई ओ क्षेत्र की रा उ मा वि फालनागांव मे जन प्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिको की उपस्थिति मे राजस्थान सरकार की निशुल्क साईकल वितरण योजना अंतर्गत स्थानीय विद्यालय की छात्राओं को साईकलो का वितरण किया गया l साईकले पाकर छात्राओ के चेहरे खिल उठे l
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अब्दुल करीम टाक ने सभी आगंतुकों एवं राज्य सरकार व विभाग का आभार प्रकट करते हुए छात्राओ को बधाई दी l आज के साईकल वितरण समारोह मे उप प्राचार्य मुकेश शर्मा, राकेश गुर्जर,पुख राज चौधरी,बाबू लाल चौधरी,रमेश दादलिया, शंकर लाल मीना, सूर्य नारायण,चंद्र प्रकाश,मन मोहन,अमृत सिंह,मंजु .मेचंड,ममता राठौड़,अनिल चौधरी,पूनम शाक्या,प्रकाश और अतिथि मालाराम चौधरी उपस्थित रहे l