PALI SIROHI ONLINE
फालना नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा सांसद नीरज डांगी को ज्ञापन सौंपा
यह ज्ञापन बाली विधानसभा क्षेत्र के किसानों को जवाई बांध से सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने की मांग को लेकर दिया गया।
कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष हितेश हैप्पी मेवाड़ा के नेतृत्व में यह पहल की।
नगर अध्यक्ष हितेश हैप्पी मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र का सबसे बड़ा बांध जवाई बांध बाली क्षेत्र में स्थित है।
इसके बावजूद, बाली विधानसभा के किसी भी किसान को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है, जिससे लाखों एकड़ जमीन बंजर होती जा रही है।
ज्ञापन में कहा गया कि यदि जवाई बांध का पानी बाली और देसूरी क्षेत्र के जरूरतमंद किसानों को मिलता है, तो खेतों में फसलों का उत्पादन बढ़ेगा।
इससे किसानों को अधिक लाभ होगा और क्षेत्र में खुशहाली आएगी।
कार्यकर्ताओं ने सांसद डांगी से इस प्रमुख सिंचाई समस्या को राज्यसभा में उठाने की मांग की।
उनका उद्देश्य है कि सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित हो और स्थानीय किसानों को उनके खेतों में सिंचाई के लिए पानी मिल सके।
इस पर सांसद डांगी ने आश्वासन दिया कि वे इस विषय को लेकर सरकार से जरूर मांग करेंगे, ताकि किसानों को अधिक से अधिक फायदा हो सके।
इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, लोकेश पुरी गोस्वामी, अशोक सेन, राजूभाई मारू, साबिर छिपा और उत्तम सिंह देवड़ा,लाजवंती मारू ,विक्रमादित्य सिंह राजपुरोहित , इरफान खान, सलीम कुरैशी, दलपत गोस्वामी ,नेकराम चौधरी, प्रवीण सिंह चौहान, सुरेश सिंह राजपुरोहित, प्रवीण चौधरी, मनोहर गिरी गोस्वामी, खेताराम देवासी, प्रवीण सहवंसा सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
