PALI SIROHI ONLINE
फालना में डॉ.भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस मनाया फालना अम्बेडकर सर्कल पर और रावणा राजपूत छात्रावास विकास संस्थान फालना में संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा डॉ.भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई
जिसे हर साल छह दिसंबर को मनाई जाती है क्योंकि इसी दिन 1956 में उनका निधन हुआ था: इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष ललिता रमेश शा ने संबोधित करते हुए कहा कि यह दिन उनके संविधान निर्माण,समानता और सामाजिक न्याय के लिए किए गए कार्यों को याद करने,उन्हें श्रद्धांजलि देने और विचारों से प्रेरणा के लिए महत्वपूर्ण है
इस अवसर पर भीम आर्मी पाली जिला उपाध्यक्ष श्रवण कुमार सरगरा नगर पालिका खुडाला-फालना अध्यक्ष ललिता शाह भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिद्धावत् समाजसेवी भोपाल सिंह गुर्जर मण्डल महामंत्री अमित मेहता भीम आर्मी तहसील अध्यक्ष दुदाराम परिहार उपाध्यक्ष तेजाराम पारंगी तथा मोतीलाल, कैलाश, सुमित्रा, कंचन,दीपिका,मनोज सहित कई लोगो की उपस्थिति में मनाया गया

वही फालना में ही रावणा राजपूत छात्रावास विकास संस्थान फालना में संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा भारतीय संविधान निर्माता और भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। छात्रावास संस्थान अधीक्षक सुख सिंह खंगारोत ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बाबा साहब का जन्म मध्य प्रदेश के महू में एक दलित परिवार में हुआ था उन्होंने पूरा जीवन दलितों शोषितों और पिछड़ों को उनके अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष किया। उनके विचार थे जीवन लंबा होने की बजाय महान होना चाहिए और कहा में ऐसे धर्म को मानता हूं जो स्वतंत्रता समानता और भाईचारा सिखाता है। डॉ आंबेडकर एक प्रखर विद्वान थे उन्होंने विधि अर्थशास्त्र और राजनीतिक विज्ञान में विशेषज्ञता हासिल की और भारतीय आर्थिक चिंतन में योगदान दिया। इस अवसर पर अशोक सिंह पवार सुख सिंह खंगारोत लक्ष्मण सिंह चौहान महावीर विकास हिमांशु आदि संस्थान के छात्रों उपस्थित थे।
