PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर विद्युत वितरण श्रमिक संघ फालना की बैठक फालना उपखंड अध्यक्ष दीपक चौरसिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई ।विद्युत श्रमिक संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष सुख सिंह खंगारोत ने बताया कि बैठक का मुख्य एजेंडा दिनांक 26 दिसंबर को जयपुर में प्रस्तावित राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ (बीएमस), व भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर विशाल हुंकार रैली में श्रमिक संघ के समस्त कार्यकर्ताओं ने भाग लेने का निर्णय लिया गया ।
खंगारोत ने बताया की हुकार रैली की मुख्य मांगे विद्युत संशोधन विधेयक 2025 वापस लिया जाए एवं विद्युत क्षेत्र में विभिन्न माध्यम से जैसे फ्रेंचाइजी, क्लस्टर ,(सी एल आर सी) एमबीसी एवं इनविट आदि नाम से किये जा रहे निजीकरण पर रोक लगाई जाए ।राजस्थान सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना विरोधी आदेश संख्या पत्रावली 13(12) बिल नियम 2021 जयपुर दिनांक 9 10 25 को वापस लिया जाए।
बैठक में पाली वृत अध्यक्ष जीवन देवासी, महामंत्री नथाराम , सुखसिंह खंगारोत,सुरेंद्र मीणा, महेंद्र सिंह मैफावत ,रवि डागी, अशोक पुरी, पूरन सिंह भाटी ,सुरेंद्र मीणा ,कैलाश चंद ,देवाराम परिहार ,रतन लाल मीणा,विष्णु लाल गर्ग ,बिना गुर्जर ,रेणु , दिव्या ,शंकर लाल बंजारा , जितेंद्र सिंहआदि विद्युत श्रमिक संघ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

