
PALI SIROHI ONLINE
फालना-वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति फालना की बैठक वरिष्ठ सदस्य चंपालाल भाटी, गोपाल सिंह चौहान के सानिध्य में आयोजित हुई । सेवा समिति के सह प्रवक्ता सुख सिंह खंगारोत ने बताया कि बैठक में वरिष्ठ नागरिक के सदस्यों ने धार्मिक स्थान पर सामूहिक भ्रमण हेतु फालना से सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए दिनांक 14 सितंबर को जाने का प्रस्ताव पारित किया जिसका सभी सदस्यों ने अनुमोदन किया।
सेवा समिति के जसवंत सिंह देवड़ा ने यात्रा का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण की रक्षा का संदेश देना। इस अवसर पर जसवंत सिंह देवड़ा कैलाश जोशी मानसिंह देवड़ा , सुखसिंह खंगारोत, नैन सिंह पवार, भूदाराम, मोहम्मद शाकिर ,मगराज, जीवाराम वर्दीचंद ,जसराज ,भोमाराम सुखराम आदि वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के सदस्य उपस्थित थे।


