PALI SIROHI ONLINE
फालना-वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति फालना खुडाला के तत्वाधान में मांगीलाल वैष्णव को सभापति मनोनीत कर अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान के सानिध्य में कार्यालय सागर प्याऊ में बैठक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सुखसिंह खंगारोत को वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के सह-प्रवक्ता के पद पर सर्वसम्मति से मनोनीत कर माल्या अर्पण कर स्वागत किया गया।
सामूहिक तीर्थ यात्रा में जाने के कार्यक्रम को लेकर आगामी 29 जनवरी 2025 को सूरजकुंड मेवाड़ के दर्शनार्थ जाने का प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया। महाकुंभ प्रयागराज में जाने के वरिष्ठ नागरिक बंधुओ ने अपने नाम दिए एवं दिनांक तय कर जाने का निर्णय लिया जाएगा। कार्यालय सागर प्याऊ की मरम्मत हेतु भामाशाहो से योगदान लेकर मरम्मत करवाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को सांय 4 बजे सागर प्याऊ कार्यालय में बैठक रखने का प्रस्ताव लेकर सर्व समिति से पारित किया गया।
बैठक में अल्पाहार व्यवस्था चंपालाल भाटी की ओर से की गई। इस अवसर पर गोपालसिंह चौहान, कैलाश बी जोशी, जसवंत सिंह देवड़ा, सुखसिंह खंगारोत, मानसिंह देवड़ा, मांगीलाल वैष्णव, चंपालाल भाटी, नैनसिंह पंवार, शरद देव एवं अन्य गण मान्य वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे