PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी बाली
पाली जिले के बाली उपखंड के खुडाला फालना में हर वर्ष की भांति देव छठ के शुभ अवसर पर मेघवाल समाज द्वारा बाबा रामदेव जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली समाजसेविका पूजा भाटी ने बताया कि बाबा रामदेव जी की शोभायात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत लोगों ने शोभा यात्रा का दर्शन लाभ भी उठाया समाज सेविका पूजा भाटी ने बताया कि मेघवाल समाज द्वारा हर वर्ष आयोजित कार्यक्रम ऐतिहासिक होता है मेघवाल समाज के युवाओं बुजुर्गों माता बहनों सभी का सराहनीय सहयोग के चलते कार्यक्रम एकता भाईचारे को दर्शाते हुए कार्यक्रम संपन्न होता है समाजसेवीका पूजा भाटी ने बाबा रामदेव जी के सभी भक्तों को बधाई दी
वीडियो