PALI SIROHI ONLINE
पाली-अवैध बजरी खनन के विरूद्ध पाली की कार्यवाही ऑपरेशन-“गुप्त”पुलिस थाना फालना पाली की कार्यवाही। अवैध बजरी खनन 120 टन का स्टॉक को किया जब्त ।पाली पुलिस द्वारा ऑपरेशन गुप्त के तहत आगे भी निरंतर की जायेगी कार्यवाही । आदर्श सिंधु आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि जिले में चलाये जा रहे ऑपरेशन “गुप्त’ के तहत दिनांक 19.11.2025 को सूचना मिली की सरहद माताजीवाड़ा मुलजिम शकर राम पुत्र जोगाराम जाति देवासी निवासी दादाई थाना रानी द्वारा अवैध रूप से बिना किसी पटटा / अल्पावधि अनुज्ञापत्र व लाईसेन्स के अवैध बजरी का स्टॉक किया हैं तुरन्त कार्यवाही की जावे तो बरामदगी हो सकती है जिस पर चैनसिंह महेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली निकट पर्यवेक्षण में तथा दिनेश सुखवाल आरपीएस वृताधिकारी बाली के निर्देशन में विक्रम सांदू नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना फालना की टीम द्वारा सरहाद माताजीवाड़ा में खिमावत नर्सरी नदी के पास गौचर भुमि में अवैध बजरी 120 टन पाई गई अवैध बजरी को जब्त की गई। जिस पर प्रकरण धारा 303 (2) भान्सं व 4/21 एमएमडीआर एक्ट के तहत दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
आमजन से अपील :- आप से अनुरोध है कि ऑपरेशन “गुप्त व प्रहार” के सफल कियान्वयन हेतु अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, अवैध स्पा सेन्टर, अवैध बजरी खनन व परिवह, अवैध हथियार, हवाला, जुआ, सटटा, ऑनलाईन बैटिंग, बिना नम्बरी / संदिग्ध वाहन, सोशल मिडिया पर हथियार सहित डराने व धमकाने की पोस्ट, रील डालना अपराध व संदिग्ध व्यक्ति, मनचले/रोमियो इत्यादि गतिविधियों की जानकारी बिना डरे बिना झिझके, दिये गये व्हाटसअप नम्बर 925 125 5006 नम्बर
पर भेजे। सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उक्त व्हाटसअप्प नम्बर की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे रखी जाएगी।

