PALI SIROHI ONLINE
संवाददाता हिम्मत देवड़ा चाणोद फालना पाली
बालिका विद्यालय फालनागाँव मे वार्षिकोत्सव आयोजित हुआ
स्थानीय रा. बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय फालना गाँव मे आज मुख्य अतिथि सरपंच करण सिंह राजपुरोहित और पी ई ई ओ प्रतिनिधि मुकेश शर्मा प्राचार्य की अध्यक्षता मे वार्षिकोत्सव का आयोजन विद्यालय प्रांगण मे ग्राम पंचायत फालना गांव द्वारा नवनिर्मित रंगमंच पर समारोह पूर्वक किया गया l सरपंच ने अपने उदबोधन मे बालिका शिक्षा के महत्व पर सभी को अवगत कराया l विद्यालय संस्था प्रधान सुमन मीणा ने वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा l
बालिकाओ ने रंगा रंग कार्यक्रम मे आकर्षक प्रस्तुतियां दी l वर्ष भर की गतिविधियों के लिये बालक बालिकाओ को पुरस्कार प्रदान किये गए l समारोह मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे डुंगा राम सांखला,नरेश चौधरी,भीखा राम चौधरी,दिनेश माधव,सवा राम गरासिया के साथ गोविंद सिंह,अर्जुन सिंह,अमृत सिंह,गोरधन सिंह व बालिका स्कूल स्टाफ से कविता राव,यागिनी सान्दू, गोरधन शेखावत, रितु देशवाल,आशा मीणा,गुलाब दान व मनीषा दय्या के साथ गाँव के गणमान्य नागरिक,एस एम सी अध्यक्ष डिम्पल कुंवर,अभिभावक व विधार्थी उपस्थित रहे l
मंच संचालन राकेश गुर्जर ने किया l