- सिरोही जिले के स्वरूपगंज कस्बे से मात्र 7 KM पर बसे काछोली गांव का मामला।
- गांव की मेन गलियों में विधुत विभाग की लापरवाही से झूलते तारो की चपेट में आने से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा।
- गांव वालों का कहना है कि इस मार्ग से स्कूल बस, बड़े ट्रक, चारे से भरे टेक्टरों निकलना चालू रहता है जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की सम्भावना बनी रहती है।
- गांव में कमातरा वाला कुँआ, महाजन गली, रावल वास, देवड़ा वास पर झूलते तार देखे जा सकते।
- जालोर जिले के महेशपुरा गांव में हुए हादसे से भी आखिर सबक क्यो नही लेता है स्वरूपगंज विधुत विभाग।