PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
आठवे दिन जवाई बांध का गेज 22.50 हुआ पार
तखतगढ 9 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) पाली जिले के मारवाड़ -गोडवाड क्षेत्र के सुमेरपुर उपखंड नगर पालिका क्षेत्र तखतगढ सांडेराव सहित सादडी फालना मुंडारा बाली बेडा क्षेत्र मे आठवें दिन शुक्रवार को दूसरे दिन भी रिमझिम बारिश का दौर थम रहा और सुबह से कभी सूर्य देव बादलों की वोट में छुपी रहे तो कभी धूप खिलने से आमजन को राहत मिली वहीं दूसरे दिन भी धूप खिलने से खेतों में किसानों ने दिनभर फसलों पर कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव भी किया। वही शुक्रवार को आठवें दिन पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध मे मंथयर गती पानी की आवक होने गेज भी धिमी गती से बढकर देर शाम 8 बजे तक जल संसाधन विभाग जवाई नहर खंड सुमेरपुर के सहायक अभियंता अक्षय कुमार ने बताया कि गुरुवार सातवे दिन शाम 8 बजे तक जवाई बांध का गेज 22. 50 फिट के साथ 1377.00 एससीएफटी पानी उपलब्ध है। जवाई बांध के सहायक सेई बांध से धीमी गति से पानी की आवक जारी है।