PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
आयुष्मान आरोग्य शिविर में 385 लोगों के स्वास्थ्य की जांच एवं परामर्श दिया
दुजाना पीएचसी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित
तखतगढ 17 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) श्रीमद हिमाचल राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुजाना आयुष्मान आरोग्य मंदिर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान 385 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उचित उपचार, दवाइयां व परामर्श दिया गया। शिविर प्रभारी डॉ परमवीर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर आमजन को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई गई। शिविर में 385 मरीजों को सेवाएं दी गई। जिसमें एलोपैथिक के 348 मरीज, आयुर्वेदिक के 37 मरीज, दांतों के20 मरीज, आंखों के 46 मरीज, बच्चों के टीकाकरण 8 सहित चिकित्सा विभाग की ओर से 4 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। एवं महिलाओं का टीकाकरण सहित विभिन्न जांच, उपचार, दवाइयां एवं परामर्श से लाभान्वित किया गया।
शिविर में बीपी, शुगर व हिमोग्लोबिन सहित अन्य रक्त जांचे की मौसमी सर्दी जुखाम की दवा दी गई। साथ ही शिविर में 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के 45 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। शिविर मे चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ परमवीर सिंह राजपुरोहित नर्सिंग आफिसर अशोक कुमार परिहार, छगनाराम परमार,एएनएम मंगला ओझा,हेम कंवर , रुक्मिणी सीएचओ वचनाराम,भरत कुमार लैब टेक्नीशियन सुश्री झलक व्यास कम्प्यूटर आपरेटर बदाराम मीणा, सफाईकर्मी नितिन सैन्दर आदि मौजूद रहे दुजाना सहित सेक्टर की समस्त आशा सहयोगिनी ने विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोग दिया।