PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
दुजाना में 5-5 घंटे लाइट कटौती से 10 दिनों से पेयजल सप्लाई बैंड ग्रामीण परेशान,ग्रामीणों ने ऊर्जा मंत्री को भेजा पत्र समस्या समाधान नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी
तखतगढ 17 जुलाई ;(खीमाराम मेवाडा) सुमेरपुर उपखंड
के दुजाना गांव में बिजली की बार-बार ट्रीपीट कर ग्राम वासियों को परेशान किया जाता है बरसात के मौसम में रात को 4-5 घंटा लाइट नहीं आने से मच्छरों से लोग परेशान होकर मलेरिया का प्रकोष्ठ बढ़ जाएगा सांडेराव डिस्काम के J.E.N को ग्राम वासियों ने कई बार लिखित मौखिक फोन कर उपभोक्ताओं ने समस्या बताई तो डिस्काम अधिकारियों की लापरवाही की वजह से दुजाना गांव में 10 दिनों से पानी नहीं आ रहा है जलदाय विभाग ने पानी नहीं आने की समस्या बताई
जलदाय विभाग ने बताया की बिजली नहीं आने से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है ग्राम वासियो ने गुरुवार को ऊर्जा मंत्री राजस्थान सरकार हीरालाल नागर को ज्ञापन भेज कर मांग की बिजली की समस्या का तुरंत निष्ठाकरण नहीं किया गया तो मजबूरन ग्राम वासियों ने सांणडेराव डिस्काउंट J.E.N. कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे दुजाना गांव में बिजली की समस्या के समाधान के लिए शीघ्र ही बैठक कर किसान कांग्रेस जिला संयोजक शंकर लाल माली
ग्राम सेवा समिति अध्यक्ष कान्तीलाल राजपुरोहित ब्लॉक कांग्रेस सचिव डायाराम मीणा मगनाराम मीणा कई ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किया


