PALI SIROHI ONLINE
बाली कांग्रेस नेता डॉ. दुर्गासिंह राठौड़ के पिता सज्जन सिंह राठौड़ के निधन पर उमड़ा जनसैलाब, विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि
बाली (पाली)।
बाली विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. दुर्गा सिंह राठौड़ के पूज्य पिताजी सेवनिर्वत पुलिस अधिकारी सज्जन सिंह राठौड़ के आकस्मिक निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है। उनके निधन की सूचना मिलते ही विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, समाजसेवियों और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों का उनके निवास पर सांत्वना देने का तांता लगा हुआ है।
शोक की इस घड़ी में प्रदेश कांग्रेस सचिव डिंपल राठौड़, चामुंडेरी सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रतन जनवा, जिला कांग्रेस सचिव सुरेश कुमावत (नाना) और देसूरी के समाजसेवी पत्रकार रमजान मोहम्मद सहित कई प्रमुख जनप्रतिनिधियों ने डॉ. दुर्गा सिंह राठौड़ के निवास स्थान पहुंचकर दिवंगत आत्मा को पुष्पांजलि अर्पित की।
उपस्थित नेताओं ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सज्जन सिंह जी एक सरल, मिलनसार और नेक दिल इंसान थे। उनका निधन न केवल राठौड़ परिवार के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
इस अवसर पर क्षेत्र के कई अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, जिन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

