PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के मांडविया एनिकट में एक बुजुर्ग ने छलांग लगा दी। इस दौरान डूबने से बुजुर्ग की मौत हो गई। एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम ने शुक्रवार सुबह पुलिस व ग्रामीणों की मदद से शव को एनिकट से बाहर निकाला। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिछीवाड़ा थाने के एएसआई कैलाश सोनी ने बताया कि तलैया गांव निवासी प्रकाश गमेती ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता नाथू गमेती बीमार थे, जिसके चलते गुरुवार को उन्हें दिखाने ले गए अस्पताल गए थे। लौटते समय रास्ते में बाइक से कूदकर कहीं भाग गए। इसके बाद उनकी काफी तलाश की, लेकिन सुराग नहीं लगा। मंडविया एनिकट के पास रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी की एक व्यक्ति एनिकट में कूद गया है।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एनिकट में नाथू की काफी तलाश की, लेकिन पता नहीं लगा। शुक्रवार सुबह एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम ने पुलिस और ग्रामीणों की मदद से एनिकट में सर्च अभियान चलाया। दोपहर में कड़ी मशक्कत के बाद नाथू का शव एनिकट में मिला। पुलिस ने शव को मौके से बिछीवाड़ा अस्पताल पहुंचाया। जहां पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।